पहड़िया से चोरी ट्रक की छपरा में 4.5 लाख में हुई थी डील, दो शातिर गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

 
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत पहड़िया मंडी से ट्रक चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नगदी, स्विफ्ट डिजायर चार व उनकी निशानदेही पर ट्रक के पार्ट्स बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है। घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया। 

घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी ने बताया कि पहड़िया मंडी से माल वाहक ट्रक 6 जुलाई को चोरी हुई थी। जिसका मुकदमा रविकांत सिंह पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह ने लालपुर पांडेपुर में लिखवाया था। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पहाड़िया मंडी के पास ट्रक खाली खड़ी थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर जांच में जुट गई थी। जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तीन की तलाश की जा रही है। इस घटना में कुल 5 अभियुक्त शामिल थे। डीसीपी ने आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम को 20 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है। 

गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ़ लेले यादव चोलापुर व बहादुर राय बिहार के छपरा के रहने वाले हैं। दोनों को पुलिस ने गोठहां रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें विकास यादव के खिलाफ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से स्विफ्ट डिजायर करार व 83,100 रुपए नगद बरामद किए हैं। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गए ट्रक के विभिन्न स्क्रैप्स भी बरामद हुए हैं। 

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यह ट्रक चोरी करने के बाद बिहार छपरा ले जाकर बहादुर राय को भेज दिया। जिसकी कीमत 4.5 लाख रूपये थी। जिससे उसी दिन 3.68 लाख नगद मिला। जिसमें चारों ने बराबर बांट लिया, 82 हजार रुपए शेष बचा था। जिसे आज बहादुर राय को देना था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजकुमार 2। एसआई राम केवल यादव, एसआई प्रदीप यादव, एसआई विद्यासागर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या, कांस्टेबल मनीष तिवारी, कांस्टेबल सूरज तिवारी, कांस्टेबल बलिराम प्रसाद, व कांस्टेबल चालक रविन्द्र शामिल रहे।