कज्जाकपुरा आरओबी से शुरू हुआ आवागमन, सारनाथ, चंदौली और गाजीपुर का सफर आसान
वाराणसी। बहुप्रतीक्षित कज्जाकपुरा आरओबी से आवागमन शनिवार की शाम शुरू हो गया। इससे सारनाथ, चंदौली और गाजीपुर जाना आसान हो जाएगा। हालांकि पहले दिन फ्लाईओवर से काफी संख्या से वाहन गुजरे। इससे आसपास जाम की स्थिति पैदा हो गई।
आरओबी का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। पहले 2022 तक काम पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था। हालांकि, शिफ्टिंग, डिजाइन में बदलाव और रेलवे से अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने की वजह से परियोजना में विलंब हुआ। इसे पूरा होने में तीन की बजाय छह साल से अधिक का समय लग गया। वहीं आठ बार काम पूरा होने का समय बढ़ाया गया।
144 करोड़ की लागत से बने 1356 मीटर लंबे फ्लाईओवर पर आखिरकार शनिवार से आवागमन शुरू हो गया। यह आरओबी सरैयां पुलिस चौकी की तरफ उतरता है। वहीं वाराणसी सिटी और सारनाथ रेलवे स्टेशनों के रेलवे रूटों के ऊपर से गुजरता है।
फ्लाईओवर से आवागमन शुरू होने से सारनाथ के साथ ही चंदौली और गाजीपुर जाना आसान होगा। पहले राहगीरों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता था। लोगों को घंटों में जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता था। फ्लाईओवर से आवागमन शुरू होने के बाद राहगीरों को काफी सहूलियत होगी।