बनारस की सड़कों पर प्रचंड धूप में आवागमन हुआ कम तो समाप्त हुआ ट्रैफिक जाम, यातायात कंट्रोल रूम में शिकायतें हुईं कम
वाराणसी। शहर में गर्मी अपने प्रचंड स्तर पर है। ऐसे में लोग अपने घरों से निकलने से झिझक रहे हैं। प्रचंड धूप के में लोग अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही लोग अपने गंतव्य को जा रहे हैं।
शहर में आवगम कम हुआ तो, ट्रैफिक पर लोड भी कम हुआ। नतीजन काशीवासियों को छुटकारा मिल गया। दोपहर के समय लंका, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज मंडी, नई सड़क, गिरजाघर, चेतगंज, पांडेयपुर, पहाड़िया, अर्दली बाजार, मंडुवाडीह आदि क्षेत्रों से जाम की समस्या समाप्त हो गई है। ऐसे में यातायात पुलिस के कंट्रोल रूम में जाम को लेकर आने वाली शिकायतें भी कम हो गई हैं।
चौकाघाट पर कार्यरत यातायात पुलिसकर्मी नरेश सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे ही धूप इतनी तल्ख लग रही कि जैसा दोपहर 1 से 2 के बीच में होता है। धूप के कारण लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। प्रमुख बाजारों में वाहनों का दबाव 70 फीसदी तक कम हो गया है। प्रमुख मंडियों में सुबह और शाम के समय खरीदारी हो रही है। पहले सुबह से लेकर दोपहर और शाम तक वाहनों के लगातार दबाव के चलते बाजारों में जाम की समस्या रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
यातायात पुलिसकर्मियों के अनुसार, दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है और शाम के समय अचानक से भीड़ बढ़ रही है। गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों और प्रमुख मंडियों में शाम के समय ज्यादा दबाव रह रहा है। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि जाम की समस्या से संबंधित अब शिकायतें नहीं के बराबर है।