कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार की पहल : मंडलायुक्त ने मॉल गोदाम रोड का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश 

कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सुंदरीकरण से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के साथ स्टेशन एरिया और माल गोदाम रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान कैंट क्षेत्र में बढ़ते आवागमन को सुचारू बनाने, अतिक्रमण को चिह्नित कर उन्हें हटाना तथा रेलवे से संबद्ध विकास कार्यों की रणनीति तैयार की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सुंदरीकरण से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के साथ स्टेशन एरिया और माल गोदाम रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान कैंट क्षेत्र में बढ़ते आवागमन को सुचारू बनाने, अतिक्रमण को चिह्नित कर उन्हें हटाना तथा रेलवे से संबद्ध विकास कार्यों की रणनीति तैयार की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
 
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि कैंट स्टेशन के सामने बिना आवश्यकता ऑटो खड़े न होने पाएं। उन्होंने कहा कि अक्सर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण सड़क पर अनावश्यक जाम लगता है, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए उन्होंने रेलवे की बाउंड्री के भीतर बने वैकल्पिक मार्ग का उपयोग सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाएं तरफ के इस मार्ग को तत्काल प्रभाव से व्यवस्थित कर वहां से वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया जाए।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जों को चिह्नित किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि इन अतिक्रमणों को हटाकर क्षेत्र को पूरी तरह मुक्त कराया जाए, ताकि भविष्य में सुंदरीकरण और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े कार्य सुगमता से किए जा सकें। रेलवे विस्तार और आधारभूत संरचना से जुड़े प्रस्तावित कार्यों की प्रगति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

मंडलायुक्त ने शेल्टर होम तथा आसपास के अन्य इलाकों का भी दौरा किया। उन्होंने मौके पर रहने वाली व्यवस्थाओं, सुरक्षा, सफाई और नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। फ्लाईओवर के नीचे सुंदरीकरण के तहत प्रस्तावित गतिविधियों और चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि क्षेत्र के सौंदर्य और उपयोगिता को बढ़ाने के लिए नगर निगम और रेलवे मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान रोपवे मार्ग, नाइट मार्केट क्षेत्र और कमला नेहरू पार्क का भी दौरा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरीकरण, ट्रैफिक डायवर्जन, पैदल यात्रियों की सुविधा और वाहन आवागमन के लिए तैयार की जा रही योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हों, ताकि कैंट क्षेत्र को आधुनिक, स्वच्छ और सुगम यातायात वाले मॉडल ज़ोन के रूप में विकसित किया जा सके।