श्री रविदास विद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर चक्का जाम, 2 घंटे बाधित रहा यातायात, प्रशासन ने आश्वासन देकर समाप्त कराया प्रदर्शन

 

वाराणसी। सिर गोवर्धनपुर स्थित श्री रविदास मंदिर के पास श्री रविदास विद्यालय में फीस और अन्य अनियमितताओं को लेकर स्थानीय निवासियों ने सड़क पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया। इस धरने का नेतृत्व पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह कल्लू और लाल बहादुर यादव कर रहे थे। धरना और जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों व विद्यालय प्रशासन से बातचीत कर जाम को समाप्त कराया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि माला ने बताया कि उनके द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाता जिससे बच्चों या उनके अभिभावकों को परेशानी हो। उन्होंने कहा कि सिर गोवर्धनपुर के निवासियों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कक्षा 1 से 2 तक ₹250 एडमिशन शुल्क, कक्षा 3 से 5 तक ₹350 और प्रति माह ₹300, वहीं कक्षा 6 से 8 तक ₹380 एडमिशन शुल्क और ₹350 प्रति माह शुल्क लिया जाता है।

पार्षद प्रतिनिधि का कहना था कि गांव के लोगों की शिकायत मिली थी कि जो बच्चे फीस नहीं भर पाए, उन्हें धूप में खड़ा कर दिया गया, जिससे एक बच्चा बेहोश होकर गिर गया। इसी शिकायत को लेकर वे विद्यालय आए थे। पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और पार्षद प्रतिनिधियों को सलाह दी गई है कि वे इस मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से करें।