नगर की समस्या को लेकर व्यापारियों ने किया अधिकारियों से मुलाकात, वेंडिंग जोन के लिस्ट की मांग

 

वाराणसी। नगर की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से शुक्रवार को मिलने पहुंचे वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। नगर निगम में नगर आयुक्त के गैर मौजूदगी में प्रतिनिधि मंडल ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात किया। इस दौरान अपने मांग पर को सौंपते हुए व्यापारी नेताओं ने नगर की समस्याओं को दूर करने और शहर में वेंडिंग जोन की लिस्ट व्यापारी संगठन को सौंपने की मांग किया। 


व्यापारियों ने मांग पत्र को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अगुवाई में पहुंची प्रतिनिधि मंडल ने नगर में प्रकाश व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था का कार्य देख रही कंपनी के द्वारा सही कार्य न किए जाने, गंदगी किसी और के द्वारा किए जाने पर किसी और पर जुर्माना लगाने सही नगर निगम में खाली पड़े वेंडिंग जोन को लेकर शिकायत किया गया। 


वही अजीत सिंह बग्गा ने अपर नगर आयुक्त से आग्रह किया कि नगर निगम के वेंडिंग जोन में खाली पड़ी दुकानों की लिस्ट व्यापारिक संगठनों को दिया जाए। जिससे व्यापारियों को खाली दुकानों की जानकारी हो और वह उसमे प्रतिष्ठान खोल सके।