वाराणसी में पर्यटन विभाग बनवाएगा फाइव स्टार होटल, वास्तु में दिखेगी काशी की संस्कृति 

पर्यटन विभाग परेड कोठी इलाके में सिग्नेचर होटल बनवाएगा। फाइव स्टार होटल के वास्तु व आकृति में काशी की संस्कृति की झलक मिलेगी। यहां पर्यटकों को कम खर्च में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 
 

वाराणसी। पर्यटन विभाग परेड कोठी इलाके में सिग्नेचर होटल बनवाएगा। फाइव स्टार होटल के वास्तु व आकृति में काशी की संस्कृति की झलक मिलेगी। यहां पर्यटकों को कम खर्च में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 

श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर बनने के बाद काशी आने वाले पर्यटकों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 22 माह में 11.63 करोड़ पर्यटक बनारस आए। स्थिति यह है कि होटलों में कमरे फुल हैं। इससे पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही। ऐसे में पर्यटन विभाग ने बहुमंजिला टूरिस्ट होटल बनवाने का निर्णय लिया है। होटल बनाने में लगभग नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। पांच हजार स्क्वायर फीट एरिया में 70 कमरों वाला होटल बनाया जाएगा। मैरेज हाल बनेगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 150 बेड की डारमेट्री बनाई जाएगी। कमरों की बुकिंग आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से की जाएगी। 

होटल में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनेगी। यहां करीब दो सौ दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि पर्यटकों की संख्या को देखते हुए परेड कोठी स्थित विश्राम गृह के पास बहुमंजिला होटल बनाया जाएगा।