रविंद्रपुरी में टोटो चालक ने सड़क पर शव फेंकने का किया प्रयास, पब्लिक ने पकड़ा तो बोला – साथ में पी शराब फिर...
रविंद्रपुरी स्थित लेन नंबर 6 के पास टोटो वाले ने एक डेडबॉडी उतार कर सड़क मार्ग पर रखकर भागने का प्रयास किया। जिसे स्थानीय नागरिकों ने डेडबॉडी उतार कर भाग रहे टोटो चालक को पकड़ लिया। टोटो चालक शराब के नशे में था। मृतक के टोटो चालक अपना नाम जीत लाल यादव पुत्र विश्वनाथ यादव उम्र लगभग 18 वर्ष बताया। जो मडियाहू जौनपुर का रहने वाला है। वहीं दाहिने हाथ पर हिंदी में सुमन गोदा हुआ था।
जीत लाल ने बताया कि हम दोनों लोग चेतगंज में मिले और वहीं पर अपनी गाड़ी लगाकर दोनों लोग शराब पिए हैं। शराब पीने के बाद हम लोग टोटो से चले हैं। इसी दौरान भेलूपुर के पास पहुंचने के बाद रवींद्र पुरी के पास पुन: शराब पीने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान हमने देखा कि हमारे साथ वाला व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। डरवश शव को सड़क पर फेंकने का प्रयास किया, इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। टोटो चालक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल टोटो चालक बार-बार अपना बयान पलट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।