रामनगर में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार 

रामनगर के पंचवटी स्थित एक लान में शादी समारोह के दौरान तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना सामने आई है। बालिका के मौसेरे मामा ने गंदी हरकत करने की कोशिश की। परिजनों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 
 

वाराणसी। रामनगर के पंचवटी स्थित एक लान में शादी समारोह के दौरान तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना सामने आई है। बालिका के मौसेरे मामा ने गंदी हरकत करने की कोशिश की। परिजनों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

रामनगर निवासी एक युवक की शादी बिहार में तय हुई थी। रविवार को लड़की पक्ष के लोग बिहार के कोचस से रामनगर स्थित लॉन में पहुंचे थे। लड़की की 3 साल की भांजी भी आई थी। सभी लोग शादी की तैयारियों और बारातियों के स्वागत में व्यस्त थे। उसी दौरान मासूम का मौसेरा मामा उसे टॉफ़ी का लालच देकर किनारे ले गया और वहां गंदी हरकत का प्रयास करने लगाम। इसी बीच बच्ची की मां भी वहां पहुंची। वारदात देख शोर मचाने लगी, जिस पर लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

एडीसीपी काशी ज़ोन टी. सरवणन ने बताया कि मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को परिजनों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सोमवार को बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।