फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर पैसा लूटने वाले तीन शातिर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, असलहा व नगदी भी बरामद
गिरफ्तार आरोपी शिवा सोनकर, दिनेश उर्फ़ दीनू, समीर शिवपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों को पुलिस ने सोमवार की रात चांदमारी से फैंटासिया वाटर पार्क मार्ग ओर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने बीते 23 जुलाई को भदोही के रहने वाले फाइनेंस कर्मी योगेश कुमार यादव को घायल कर उनसे 1 लाख 1 हजार 500 रुपए व बैग छीन लिए थे। उन्होंने योगेश की गाड़ी रुकवाकर उनके पैर में गोली मारी थी। जिसके बाद पुलिस एक्टिव होकर इस मामले की छानबीन कर रही थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन तीनों ने अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। जिसके बाद इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया और पैसे आपस में बांट लिए। इसके बाद इन लोगों ने पैसों को अपने शान और शौकत में खर्च कर दिया। ये सभी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करते हैं।