गहने का डिजाईन देखने के नाम पर महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी की सोने की चैन समेत नगदी बरामद

 
वाराणसी। चोलापुर थाने की पुलिस ने किराये का कमरा लेकर महिलाओं के आभूषण की ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक सोने की चैन, चोरी के 3 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व 16,550 रुपए नगदी बरामद किया है। घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।

प्रकरण के मुताबिक भदोही के रहने वाले विनोद सेठ, प्रयागराज के रहने वाले लक्ष्मण सोनी व अनिल सोनी ने चोलापुर में ज्वेलरी की शॉप खोलने के नाम पर पहले किराये का कमरा लिया। इसके बाद मकान मालकिन के सोने के मंगलसूत्र की डिजाईन देखने के नाम पर गहने ले उड़े। इतना ही नहीं, वह पड़ोस की एक महिला का भी सोने का चैन लेकर फरार हो गये। जिसके बाद चोलापुर की रहने वाली लालमनी देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था। 

पुलिस ने सर्विलांस व अन्य माध्यमों से आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें चोलापुर थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर रिंग रोड के पास से सोमवार देर रात दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण सोनी का आपराधिक इतिहास लम्बा है। उसके खिअल्फ़ बनारस के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, एसआई नितिन सिंह, एसआई अजीत मिश्रा, एसआई विपिन कुमार पांडेय, एसआई गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र यादव, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्य, हेड कांस्टेबल शिव गोविन्द, कांस्टेबल सतीश चौरसिया शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम से प्रभारी मनीष मिश्रा, एसआई कुमार गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व कांस्टेबल मनीष बघेल शामिल रहे। 

<a href=https://youtube.com/embed/jPpVbtymfyg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jPpVbtymfyg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">