हरिश्चंद्र घाट पर दीवार गिरने से तीन घायल, अजय राय ने अस्पताल में की पीड़ितों से मुलाकात
घटना की जानकारी मिलते ही अजय राय और राघवेंद्र चौबे के निर्देश पर स्थानीय युवा कांग्रेस नेता चंचल शर्मा और मयंक चौबे मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 17 वर्षीय गौरव सहनी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गौरव, जो राजघाट निवासी है, अपनी मां और बहन के साथ चाय की दुकान चलाता है।
अस्पताल में घायल गौरव और उसके परिजनों से मुलाकात के बाद अजय राय ने कहा, "काशी मेरा परिवार है, और यहां के लोगों के सुख-दुख में शामिल रहना मेरी प्राथमिकता है।" उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार काशी को "झूठे विकास" की प्रयोगशाला बनाने में व्यस्त है, और सरकार की अनियमितताओं के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।
राय ने सवाल उठाया कि विद्युत शवदाह गृह को गिराने का क्या कारण था और पुरानी जर्जर दीवारों की मरम्मत क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार जानबूझकर हादसों को न्यौता दे रही है। उन्होंने मांग की कि घायलों का मुफ्त इलाज हो और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ट्रामा सेंटर में अजय राय के साथ राघवेंद्र चौबे, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, अनुभव राय, रोहित दुबे, धीरज सोनकर, सिद्धार्थ केशरी और आशीष गुप्ता समेत कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।