सेल्फी लेने के दौरान गंगा में तीन दोस्त डूबे, छात्रा का शव 36 घंटे बाद नमो घाट पर उतराया, तीसरे की तलाश जारी
प्रकरण के मुताबिक, शनिवार आधी रात गंगा में सेल्फी लेने के दौरान तीन स्टूडेंट्स डूब गये थे। इसमें एक छात्र का वैभव का शव मिल गया था। सेल्फी लेते समय मेडिकल की छात्रा सोना गंगा में गिर गयी थी। उसे बचाने में दो छात्रों ने भी गंगा में छलांग लगा दी। तेज बहाव के चलते दोनों छात्र भी डूब गए थे।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मोतिहारी के रहने वाले वैभव सिंह जयपुर के विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसका पड़ोसी ऋषि राज भी उसी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा है। दोनों रक्षाबंधन में घर आए थे और रविवार सुबह सात बजे उन्हें बनारस स्टेशन से जयपुर के लिए ट्रेन पकड़नी थी। दोनों ने शनिवार को ही वाराणसी आना तय किया। बिहार के रक्सौल निवासी निधि उर्फ सोना सिंह भी उनके साथ वाराणसी आना चाहती थी। वह छोटी बहन के BHU में एडमिशन की जानकारी लेने के लिए आई थी।