कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही अलर्ट
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार को रमजान की तीसरी नमाज सकुशल संपन्न हुई। पुलिस ने सड़क से लेकर गलियों तक शांति व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाला। पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर बनाए रही।
यूपी के दुर्दांत माफिया मुख़्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत के बाद वाराणसी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए धारा 144 लगा दिया है। सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से एक वर्ग विशेष के लोग मुख़्तार का समर्थन कर रहे हैं, उसे देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट मोड में रही। ज्ञानवापी समेत जनपद के सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज संपन्न हुई।
पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी पैनी नजर गड़ाए रही। दशाश्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य सड़क पर फ़ोर्स के साथ मोर्चा संभालते हुए नजर आयीं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर गड़ाए रही।