काशी से बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हुआ श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था

हिमालय की गोद में विराजमान बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शनों के लिए यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालत के बाद भी बाबा अमरनाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। धर्म की नगरी काशी से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए शिव भक्तों का तीसरा जत्था दिलीप सिंह बंटी के नेतृत्व में रवाना हुआ। श्रद्धालु कैंट स्टेशन से हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुए। शिव भक्त इस ट्रेन से अमृतसर पहुंचेंगे। वहां से जम्मू होते हुए पहलगांव जाएंगे। 
 

वाराणसी। हिमालय की गोद में विराजमान बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शनों के लिए यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालत के बाद भी बाबा अमरनाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। धर्म की नगरी काशी से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए शिव भक्तों का तीसरा जत्था दिलीप सिंह बंटी के नेतृत्व में रवाना हुआ। श्रद्धालु कैंट स्टेशन से हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुए। शिव भक्त इस ट्रेन से अमृतसर पहुंचेंगे। वहां से जम्मू होते हुए पहलगांव जाएंगे। 

शिवभक्त हाथ में ध्वज लेकर जुलूस की शक्ल में रवाना हुए। श्रद्धालु पहलगांव के बाद श्रद्धालुओं को फिर पैदल रास्ता तय करना होगा। हर वर्ष काशी से हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए जाते है। इस वर्ष भी काशी से हजारों भक्तों के बाबा अमरनाथ के दर्शन को जाने का अनुमान है। विगत 24 वर्षो से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से लगभग तीन सौ लोगों के रहने और खाने -पीने की व्यवस्था अमरनाथ यात्रा के दौरान की जाती है। यहां काशी से इस संस्था की ओर तें सौ लोगों को अमरनाथ बाबा के दर्शनों में सहयोग दिया जाता है। बुधवार को रवाना हुए जत्थे में कई ऐसे लोग भी है जो अपने खर्च पर बाबा के दर्शन नहीं कर सकते। इस संस्था ने इनको मदद कर बाबा के दर्शन को भेजा है। 

दिलीप ने कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बहुत अधिक संख्या मे यात्री अमरनाथ के दर्शन को जा रहे हैं। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, संतोष जायसवाल, प्रवीण सिंह, जीतेन्द्र साहनी, अखिलेश यादव, विनोद गुप्ता, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, पियूष गुप्ता, कुलदीप सिंह, मिंटू कुमार,राजकोट गुजरात के प्रभारी जीतेन्द्र भाई टाटमिया, दिनेश नन्दानि, धीरू भाई सोजित्रा, अन्य के साथ गुजराती भोजन का सामान लेकर भंडारे में पहुंचे। इस कार्यक्रम में शांति लाल जैन, रुपेश चौरासिया, दिलीप गुप्ता, काशी सर्राफा मण्डल, जौनपुर सर्राफा मण्डल, रसड़ा सराफा मंडल, राजकोट सराफा मण्डल, अतुल्य काशी संस्था (ब्लड डोनर ग्रुप), सप्तसागर दवा मंडी, मिठाई व्यवस्था नन्दनी परिवार संतोष जी, पान व्यवस्था (छक्कन दादा), अनिल कुमार प्रजापति (विशेश्वरगंज) आदि विशेष सहयोग कर रहे हैं।