काशी के घाटों की स्वच्छता और अनुशासन से कोई समझौता नहीं होगा: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल
वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गंगा तट के प्रमुख घाटों पर सघन निरीक्षण करते हुए स्पष्ट कहा कि घाटों की स्वच्छता, सौंदर्य और अनुशासन से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने नमो घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक लगभग सभी प्रमुख घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई, अतिक्रमण, अवैध गतिविधियों और चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घाटों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण, अवैध गुमटी, दुकान संचालन, नाव निर्माण से संबंधित सामग्री, स्क्रैप और लकड़ी के अवैध जमाव को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि घाटों पर अनुशासन भंग करने वाली गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गंदगी पर नाराजगी, दीवारों की सफाई और पेंटिंग के आदेश
घाटों की दीवारों को पान-पीक से गंदा किए जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित स्थानों की तत्काल सफाई कराने और वॉल पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि घाटों की सुंदरता बनी रहे और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
पाथवे, सीढ़ियों और जल निकासी पर विशेष ध्यान
नगर आयुक्त ने घाटों के पाथवे पर टूटे हुए चौकों को तुरंत बदलने, सीढ़ियों पर जमी सिल्ट की सफाई कराने और सोता से हो रहे जल रिसाव को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घाटों पर लगे अवैध विज्ञापन पोस्टर चिन्हित कर हटाने का आदेश भी दिया गया।
फूल-मालाओं की सफाई और दुकानदारों को चेतावनी
गंगा नदी के किनारे फूल-मालाओं की नियमित सफाई जाल के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने घाटों पर दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्रत्येक दुकान के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। गंदगी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जर्जर डस्टबिनों की मरम्मत, पेंटिंग या नए डस्टबिन लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
सफाई कर्मियों का सत्यापन और कार्यों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान घाटों पर तैनात बीट सफाई कर्मचारियों का स्थलीय सत्यापन किया गया। नगर आयुक्त ने घाट पाथवे पर चल रहे रिनोवेशन कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर जोनल अधिकारी दशाश्वमेध/कोतवाली मृत्युंजय नारायण मिश्र, अधिशासी अभियंता (सिविल), अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता जलकल, अवर अभियंता मार्ग प्रकाश, संबंधित सफाई निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि गंगा घाटों की स्वच्छता और सुव्यवस्था के लिए नियमित निरीक्षण और सख्त निगरानी जारी रहेगी।