बने बनाए पंचायत भवन के ध्वस्तीकरण की प्रकाशित हो गई निविदा, ग्राम प्रधान को पता नही

चिरईगांव ग्रामपंचायत कुकुढ़ा में बने बनाए पंचायत भवन के ध्वस्तीकरण की निविदा एक समाचार पत्र में प्रकाशित हो गयी। निविदा के लिए निर्धारित तिथि बुधवार को कुछ लोग नीलामी में भाग लेने पहुंच भी गये। लेकिन इस बाबत ग्रामप्रधान दशरथ कुमार बता रहे है कि उनको जानकारी तक नहीं थी। 
 

वाराणसी। चिरईगांव ग्रामपंचायत कुकुढ़ा में बने बनाए पंचायत भवन के ध्वस्तीकरण की निविदा एक समाचार पत्र में प्रकाशित हो गयी। निविदा के लिए निर्धारित तिथि बुधवार को कुछ लोग नीलामी में भाग लेने पहुंच भी गये। लेकिन इस बाबत ग्रामप्रधान दशरथ कुमार बता रहे है कि उनको जानकारी तक नहीं थी। 

ग्रामप्रधान का कहना है कि पंचायत भवन को लगभग पांच लाख रुपये लगाकर दुरुस्त कराया गया है।उसका ध्वस्तीकरण क्यों कराया जायेगा।वहीं गांव में तैनात ग्रामपंचायत सचिव प्रभु प्रकाश सुरेका ने बताया कि मेरे द्वारा पंचायत भवन के ध्वस्तीकरण सम्बंधी कोई निविदा अखबार में नहीं छपवायी गयी है।लिखित सूचना बगैर किसी आधार पर निविदा छपी है।यह तो समाचार पत्र वाला ही बता सकता है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा बराईं, बरियासनपुर, चिरईगांव, पचरांव, नरायनपुर, बर्थराकला, मुस्तफाबाद और अईली गांव के जर्जर पंचायत भवनों के ध्वस्तीकरण कराने के सम्बंध में आदेश मिला है। कुकुढ़ा पंचायत भवन के ध्वस्तीकरण सम्बंधी कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है। किन परिस्थितियों में कुकुढ़ा पंचायत भवन के ध्वस्तीकरण कराने संबंधी निविदा सूचना समाचार पत्र में छप गयी। यह तो सचिव ही बतायेगा। अजीब हालात हैं विभाग और उनसे जुड़े लोगों को ही पता नही है कि क्या खेल हो रहा है। ग्रामीण तो चिरईगांव विकास खंड के कई कथित विकास कार्यों पर सवाल उठाते रहे हैं लेकिन उनकी बात अनसुनी की  जा रही है।