काशी से रामलला के दर्शन की राह होगी और आसान, जल्द शुरू होगी पहली हवाई सेवा
Feb 29, 2024, 11:37 IST
वाराणसी। काशी से रामलला के भव्य धाम जाने की राह अब और आसान होने वाली है। काशी से अयोध्या के बीच हवाई सफर जल्द ही शुरू हो सकता है। इसके लिए डीजीसीए को 72 सीटर विमान सेवा का प्रस्ताव भेजा गया है। बस अनुमति का इंतजार है। इसके अलावा इस समर शेड्यूल में पटना, पंतनगर, खजुराहो और जयपुर के हवाई सफर को भी शामिल किया गया है। फिलहाल डीजीसीए ने वाराणसी इंदौर विमान सेवा को मंजूरी दी है। बाकी प्रस्तावों पर 15 मार्च को मुहर लगने की उम्मीद है।
काशी से अयोध्या और पंतनगर के लिए 31 मार्च से विमान सेवा शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह तक इस पर मुहर लग जाएगी। कंपनियों की ओर से 15 मार्च तक उड़ान सेवा का समर शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसमें जयपुर, पटना, खजुराहो आदि शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या और पंतनगर के लिए भी विमान सेवा शुरू हो सकती है। जिसके लिए जल्द ही कंपनियों द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि अभी समर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लगभग 15 मार्च तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।