नगर आयुक्त ने शहर में भ्रमण कर देखी कूड़ा निस्तारण व्यवस्था, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश 

नगर की स्वच्छता व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण प्रणाली और नागरिक सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को सेनपुरा कूड़ा डंपिंग प्वाइंट, पीली कोठी कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन तथा मछोदरी क्षेत्र स्थित सलेमपुरा मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
 

वाराणसी। नगर की स्वच्छता व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण प्रणाली और नागरिक सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को सेनपुरा कूड़ा डंपिंग प्वाइंट, पीली कोठी कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन तथा मछोदरी क्षेत्र स्थित सलेमपुरा मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

सेनपुरा कूड़ा डंपिंग प्वाइंट के निरीक्षण में पाया गया कि सड़क किनारे खुले स्थान पर कूड़ा निस्तारण किए जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति बन रही है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर आयुक्त ने सुझाव दिया कि यदि फायर विभाग की सटी हुई बाउंड्री के भीतर खाली भूमि उपलब्ध कराई जाती है, तो वहां फोर्टेबल कंपैक्टर मशीन स्थापित कर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की जा सकती है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि आसपास का वातावरण भी स्वच्छ और सुरक्षित रहेगा। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी को उक्त भूमि नगर निगम को उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

इसके बाद नगर आयुक्त ने मछोदरी क्षेत्र के सलेमपुरा मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। यहां डूडा द्वारा कराए गए इंटरलॉकिंग कार्यों की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि प्रत्येक घर में जलापूर्ति कनेक्शन होने के बावजूद समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर नगर आयुक्त ने जलकल विभाग को तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमित और सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बस्तीवासियों ने अपने बच्चों के प्रवेश को लेकर मछोदरी स्मार्ट स्कूल में आ रही समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य को आवश्यक समाधान कर बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीली कोठी स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण की वर्तमान व्यवस्था का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने यहां अतिरिक्त मशीनें लगाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि सेनपुरा कूड़ा डंपिंग स्थल पर भार कम किया जा सके। उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि प्रस्तावित तालाब का निर्माण वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप किया जाए। साथ ही शेष भूमि का उपयोग डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहनों की पार्किंग, वर्कशॉप, धुलाई स्थल, एमआरएफ सेंटर और कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए कार्यालय निर्माण में किया जाए। उन्होंने पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए भी एक समग्र योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पीली कोठी ट्रांसफर स्टेशन परिसर में टीपीएस कंपनी द्वारा स्वीपिंग मशीन का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी ट्रायल के रूप में इस मशीन का उपयोग कर उसकी उपयोगिता का आकलन किया जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी, संबंधित सफाई निरीक्षक तथा वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।