कैंट से इंग्लिशिया लाइन तक सड़क की बाईं लेन होगी चौड़ी, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम जल्द करेगा कार्रवाई
वाराणसी। कैंट से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक सड़क की बाईं लेन 5 से 7 फीट चौड़ी होगी। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इस मार्ग पर आएदिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
दरअसल, मार्ग पर ट्रैफिक बहुत अधिक है। इस मार्ग से रोजाना लगभग एक लाख वाहन गुजरते हैं। इस मार्ग पर अक्सर भीषण जाम लगता है। सड़क किनारे होटल वालों, आटो, टोटो वालों का कब्जा रहता है। इसके चलते आएदिन जाम लगता है। राहगीरों को घंटों में जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है। इसके अनुसार कैंट से इंग्लिशिया लाइन तक सड़क की बाईं लेन को 5 से 7 फीट तक चौड़ा करने की योजना है। अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम प्रशासन की है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार के अनुसार नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की टीम मार्ग का निरीक्षण कर चुकी है। सड़क की बाईं लेन संकरी है। ऐसे में वहां से अतिक्रमण हटवाकर सड़क को 5 से 7 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। साथ ही आटो, ई-रिक्शा के लिए स्थान चिह्नित किया जाएगा।