सावन में कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी हाईवे की बाईं लेन, एक ही लेन से जाएंगे वाहन
वाराणसी। श्रावण मास के दौरान बाबा विश्वनाथ के भक्तों की आस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। इस बार भी प्रयागराज से वाराणसी आने वाले कांवड़ियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की बाईं लेन आरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था 11 जुलाई से 9 अगस्त तक लागू रहेगी, जब सावन का पावन महीना पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, पहले इस बात पर विचार किया जा रहा था कि हाईवे की सर्विस लेन को कांवड़ियों के आवागमन के लिए सुरक्षित किया जाए। लेकिन सर्वे और निरीक्षण के बाद पुलिस अफसरों की टीम ने पाया कि सर्विस लेन से गांव और कस्बों के अनेक संपर्क मार्ग जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, हाईवे के अंडरपास से आने-जाने वाले लोग भी अधिकतर सर्विस लेन का ही इस्तेमाल करते हैं।
इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने निर्णय लिया कि पूर्ववर्ती व्यवस्था को ही इस बार भी लागू किया जाएगा। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया बॉर्डर से लेकर मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहा तक हाईवे की बाईं लेन विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। इस दौरान अन्य वाहनों को दाईं लेन का ही उपयोग करना होगा।
सावन के महीने में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए वाराणसी पहुंचते हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा के मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। प्रशासन की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित बनाए रखने में सहायक होगी। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं।