काशी से अयोध्या की यात्रा होगी सुगम, श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचेगी परिवहन निगम की बस, जानिए क्या है पूरा प्लान...
Dec 29, 2023, 14:51 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या और वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों के साथ श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पश्चात श्रद्धालुओं को अयोध्या में सुगम दर्शन करवाने के लिए परिवहन निगम ने बड़ा प्लान तैयार किया है। उत्तर प्रदेश परिवहन की तरफ से प्रत्येक आधे घंटे में बनारस से अयोध्या के बीच बसों के संचालन किए जाने की तैयारी है, तो वही प्रत्येक घंटे बनारस से अयोध्या के लिए AC बसों को संचालित किया जाएगा।
वही परिवहन निगम वाराणसी से अयोध्या के लिए प्राइवेट बसों की तरह बुकिंग किए जाने का भी प्लान तैयार कर रही है। जिससे यात्री अपने सुविधा अनुसार उक्त स्थान से अयोध्या दर्शन कर दोबारा अपने स्थान पर आसानी से पहुंच सके। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रबंधक गौरव वर्मा ने वाराणसी और अयोध्या के बीच चलने वाले बसों को लेकर कहा कि अयोध्या और वाराणसी बड़ी ही तेजी से टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित हुआ है। इसको देखते हुए वाराणसी से अयोध्या के बीच यात्रियों की सुगमता को लेकर प्लान तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस प्लान के तहत प्रत्येक एक घंटे के अंतराल पर AC बसों के संचालन और प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल पर नॉर्मल बस का संचालन करवाए जाने की तैयारी है। आने वाले समय में मांग के अनुसार इस समय को और कम करते हुए प्रत्येक 15 मिनट में एक बस का संचालन करवाए जाने की तैयारी है। विभाग के द्वारा टूरिज्म बस सेवा की शुरुआत की जानी है। जिसकी बुकिंग लोग वाराणसी में अपने स्थान से अयोध्या और दोबारा अपने स्थान पर आसानी से पहुंच पाएंगे।