ज्ञानवापी के गुप्त तहखानों के लिए हिन्दू पक्ष ने दायर की एक और याचिका, जिला न्यायालय से सुनवाई के लिए मिली तारीख

 
वाराणसी। ज्ञानवापी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिन्दू पक्ष के ओर से जिला जज की अदालत में एक और याचिका दाखिल हुई है। यह याचिका हिन्दू पक्ष ने गुप्त तहखानों को खोलने और उनके ASI सर्वे के लिए दायर की गई है। विश्व वैदिक सनातन संघ की संस्थापक सदस्य राखी सिंह की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका पर मंगलवार को जिला जज की असाल्ट में सुनवाई होगी। 

हिन्दू पक्ष के वकील सौरभ तिवारी के मुताबिक, ज्ञानवापी में कुल 8 तहखाने हैं। जिनमें 6 का ASI ने सर्वे किया है। बाकी 2 तहखानों के सर्वे के लिए जिला जज की अदालत में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में तहखानों का नक्शा भी लगाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक यह दोनों तहखाने पत्थरों से पूरी तरह ढके हुए है। इन तहखानों में क्या कुछ छुपा है इसकी सच्चाई भी सामने आनी चाहिए। इसके लिए जिला जज की अदालत में अपील की गई है। जिला जज की अदालत ने राखी सिंह की इस याचिका को स्वीकार भी कर लिया है और इस पर सुनवाई के लिए 6 फरवरी यानी मंगलवार की तारीख तय की गई है।