जाणता राजा नाटक का हुआ भव्य शुभारंभ, खचाखच भरा है BHU का एम्फी थियेटर, देखिये तस्वीरें ..

बीएचयू के एम्फी थियेटर में शिवाजी के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक नाटक जाणता राजा का मंचन शुरू हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य व विशिष्ट अतिथि हथियाराम आश्रम के महामंडलेश्वर भवानी नंदनयती महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।
 

वाराणसी। बीएचयू के एम्फी थियेटर में शिवाजी के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक नाटक जाणता राजा का मंचन शुरू हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य व विशिष्ट अतिथि हथियाराम आश्रम के महामंडलेश्वर भवानी नंदनयती महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान एम्फी थियेटर दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मैदान में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। 

देखिये तस्वीरें ....