मानसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की तैयारी की पोल, सड़कों पर घुटने भर पानी, तस्वीरों में देखिये परेशानी 

शनिवार रात मानसून की दस्तक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन जलजमाव की समस्या भी प्रकट हो गई है। सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया। इससे राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 
 

वाराणसी। शनिवार रात मानसून की दस्तक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन जलजमाव की समस्या भी प्रकट हो गई है। सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया। इससे राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। इस बारिश ने जहां तापमान को कम कर गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव और कीचड़ की समस्या ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और कीचड़ फैल गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने से भी जनता को रातभर असुविधा झेलनी पड़ी।

शहर की सड़कों की बदहाली इस बारिश में साफ उजागर हुई। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया और सड़कों पर कीचड़ का आलम है। लंका थाना क्षेत्र के रश्मि नगर में हाल ही में खोदे गए गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया था, लेकिन बारिश ने इस मिट्टी को कीचड़ में बदल दिया। सड़क पर फैला कीचड़ पैदल यात्रियों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया। सर सुंदर लाल चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर जाने वाले मार्ग पर भी कीचड़ और गड्ढों ने मरीजों और उनके तीमारदारों को मुश्किल में डाल दिया। वाहनों के पहिए और पैदल चलने वालों के पैर कीचड़ से सन गए, जिससे आवागमन और भी कठिन हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई जगह ऐसी ही स्थिति है। हैदराबाद गेट के पास नाले की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर फैल गया। निवासियों ने बताया कि पार्षद से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आंध्र पुल पर भी जलभराव ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। लोगों का कहना है कि मानसून की शुरुआत में ही यह हाल है, तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो सकती है। शहर में कई जगह खोदकर छोड़ी गई सड़कों पर मिट्टी डाल दी गई, जो बारिश में धंसने और कीचड़ बनने लगी।

नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की उचित व्यवस्था से ही इस समस्या का समाधान संभव है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो मानसून का मौसम शहरवासियों के लिए और मुसीबतें ला सकता है।

तस्वीरें ...