सड़क किनारे युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस टीम 

 
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा बाजार में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब क्षेत्र में शव मिलने की सूचना लोगो को मिली। क्षेत्र में शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते उक्त स्थान पर लोगो का जमावड़ा लग गया। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान सौरभ मिश्रा (35 वर्ष) निवासी छित्तूपुर थाना भेलूपुर के रूप में किया।
युवक के मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है, स्थानीय पुलिस की माने तो मौत की क्या वजह है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात स्पष्ट हो पाएगा। वही पुलिस ने परिजनों को युवक के मृत होने की सूचना दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 
खोजवा चौकी प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगो से पूछताछ में पता चला है, कि युवक नशे का आदी था। जिसके वजह से युवक की अब तक शादी भी नही हुई थी। वही देर रात किसी समय गांधी मैदान के समय सड़क किनारे सो गया था और सुबह सड़क किनारे मृत अवस्था में पाया गया।