बीएचयू अस्पताल में एमआरआई का टेंडर निरस्त, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने जांच में पकड़ी जालसाजी

बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। कुलपति के निर्देश पर गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने जांच में जालसाजी पकड़ी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टेंडर निरस्त करने का निर्णय लिया गया। 
 

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। कुलपति के निर्देश पर गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने जांच में जालसाजी पकड़ी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टेंडर निरस्त करने का निर्णय लिया गया। 

 

बीएचयू के सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक में एमआरआई के लिए मशीन मंगाई गई है। हालांकि टेंडर के दौरान फर्जी जीएसटी नंबर का इस्तेमाल किया गया था। इसकी शिकायत बीएचयू प्रशासन से की गई थी। इसके बाद कुलपति के निर्देश पर आईएमएस के प्रोफेसर आरके लोधवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने 31 मई को रिपोर्ट कुलपति को दे दी। 

 

इसको लेकर पांच लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड जांच के ले जो टेंडर हुआ था, वह जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद निरस्त कर दिया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।