बीएलओ प्रशिक्षण के बाद बाइक सवार शिक्षक की ट्रक की चपेट में आने से मौत, दूसरा घायल
घटना बुधवार दोपहर की है, जब कम्पोजिट विद्यालय खानपट्टी हरहुआ में सहायक अध्यापक ओमप्रकाश पाल (56 वर्ष) और प्राथमिक विद्यालय चंदीपट्टी हरहुआ के सहायक अध्यापक प्रमोद यादव (45 वर्ष) एक ही बाइक यूपी 62 वी 7199 से अपने घर शिवपुर लौट रहे थे। काशीधाम रिंग रोड के नजदीक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में प्रमोद यादव बाइक से गिर गए जबकि ओमप्रकाश पाल ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रमोद यादव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कम्पोजिट खानपट्टी के प्रधानाध्यापक श्रीकांत ने बताया कि ओमप्रकाश पाल जौनपुर के वीरमपुर, मुफ़्तीगंज, केराकत निवासी थे और शिवपुर में रहते थे। उनकी पत्नी कुसुम देवी और तीन बच्चों साक्षी, शानू और उत्कर्ष के अलावा एक शादीशुदा पुत्री भी है। मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है। घायल प्रमोद यादव भी जौनपुर के निवासी हैं और शिवपुर के हटिया में परिवार के साथ रह रहे हैं। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।