तमिलनाडु की ‘बुलेट रानी’ का वाराणसी में भव्य स्वागत, ‘वोट फॉर मोदी’ के नारे के साथ बुलेट से कर रही हैं 21 हजार किमी का सफर

 

वाराणसी। तमिलनाडु की बुलेट रानी कही जाने वाली राजलक्ष्मी मंदा सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पहुंची। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राजलक्ष्मी मंदा का भव्य स्वागत किया। राजलक्ष्मी तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली हैं।

राजलक्ष्मी बुलेट से देश भ्रमण पर निकली हैं, वह 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचेगी, जहां 18 अप्रैल को उनकी यात्रा का समापन होगा।

जानकारी के मुताबिक, बुलेट रानी  'वोट फॉर मोदी' के संदेश के साथ बुलेट से 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं। इस दौरान वह देश के कई हिस्सों में लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीताने की अपील कर रही हैं।

बुलेट रानी के इस कार्यक्रम का समापन दिल्ली में 18 अप्रैल को होगा। मंडुआडीह में वाराणसी भाजपा जिला अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद हंशराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके स्वागत में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ समेत स्थानीय लोग भी शामिल रहे।