वाराणसी में स्वच्छता महाअभियान, खुले में लघुशंका करने वाले को ताली बजाते हुए माला पहनाकर किया लज्जित
वाराणसी। शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता महाअभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर आई.ई.सी. एक्सपर्ट सरिता तिवारी और डाक्यूमेंट मैनेजर प्रीति सिंह के नेतृत्व में ए.आई.आई.एल.एस.जी. और बेसिक्स टीम ने कैन्ट रोडवेज और दूरदर्शन के पास दो सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान रोडवेज स्टेशन के पास एक व्यक्ति को खुले में पेशाब करते पकड़ा गया। उसे माला पहनाकर और ताली बजाकर लज्जित किया गया, ताकि वह और अन्य लोग भविष्य में ऐसी गलती न दोहराएं।
नगर निगम की टीम ने इन स्थानों पर स्प्रिंकलर से सफाई की और खुले में पेशाब न करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया। नागरिकों को बताया गया कि यह न केवल शहर की छवि को खराब करता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और महिलाओं व बच्चों के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है।
इसके अतिरिक्त, नगर निगम ने आई.ई.सी. संस्थाओं के साथ मिलकर रावत बस्ती, पंचमुखी हनुमान मंदिर, महमूरगंज, गोलाघाट, मध्यमेश्वर, बलुआबीर, मदनपुरा, तुलसीपुर, सारंगनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, विजय नगर मार्केट और रामापुरा मार्केट जैसे क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए जागरूकता फैलाई। ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी, तराधाम कॉलोनी, नवदुर्गा मंदिर, साकेत नगर और मध्यमेश्वर जैसे क्षेत्रों में लगभग 200 घरों और दुकानदारों को कम्पोस्ट निर्माण और कूड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।
ए.आई.आई.एल.एस.जी. की टीम ने ‘आरम्भ 6.0’ के तहत महमूरगंज और कालभैरव क्षेत्रों में 400 से अधिक दुकानदारों और घरों में प्लास्टिक बैग के बजाय कपड़े या अन्य विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी। इस अभियान ने शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर निगम का यह प्रयास शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।