प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सुनी फरियादें, जमीन कब्जे से लेकर आर्थिक मदद तक की जनता ने लगाई गुहार

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, जवाहर नगर पहुंचे। यहां उन्होंने आम जनमानस की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई आयोजित की। मंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर कार्यालय में पहुंचे और अपनी पीड़ाओं को सामने रखा।

जनसुनवाई के दौरान सबसे पहले लहरतारा के रहने वाले संदीप पटेल अपनी समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक जमीन का बैनामा कराया था, लेकिन विक्रेता द्वारा उन्हें अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है। संदीप ने प्रभारी मंत्री से न्याय की गुहार लगाई और उचित कार्रवाई कराने की मांग की।

इसी क्रम में साकेत नगर कॉलोनी के निवासी योगेश सिंह ने भी अपनी व्यथा साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। योगेश ने पहले भी कई बार प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान एक आर्थिक संकट से जूझ रहे फरियादी फिरोज अहमद भी पहुंचे, जो कोटवा, लोहता के निवासी हैं। फिरोज ने मंत्री के समक्ष अपनी बेटी की शादी में आ रही आर्थिक अड़चनों का जिक्र करते हुए सहायता की मांग की। उन्होंने भावुक होकर कहा कि आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी नहीं हो पा रही है, इसलिए सरकार से मदद चाहिए। इस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का परीक्षण कर मदद के निर्देश दिए।

कमच्छा के अशफाक नगर निवासी साजिद अली ने कॉलोनी में जल निकासी की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कमच्छा सेंट्रल स्कूल के सामने स्थित कॉलोनी में जाने वाली मुख्य सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साजिद ने सड़क की मरम्मत और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की।

वहीं जौनपुर जिले के रामपुर बरकोनी गांव के निवासी रमेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसियों द्वारा उनकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। रमेश ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे त्वरित प्रभाव से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों पर पारदर्शी ढंग से कार्रवाई हो और फरियादियों को समाधान की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है।