दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंची सनी लियोनी, एक झलक पाने को उमड़े फैंस 

एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची अभिनेत्री सनी लियोनी गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंची। मां गंगा की वैदिक रीति-रिवाज से भव्य व दिव्य आरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ रही। 
 

वाराणसी। एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची अभिनेत्री सनी लियोनी गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंची। मां गंगा की वैदिक रीति-रिवाज से भव्य व दिव्य आरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ रही। 

विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी व श्रद्धालु आते हैं। वहीं बालीवुड सितारे भी इस अद्भुत पल का साक्षी होने के लिए पहुंचते हैं। गुरुवार की शाम विश्व विख्यात मां गंगा की आरती देखने के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी भी पहुंची। मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। साथ ही मां भगवती की आरती देख मंत्रमुग्ध हो गईं।

इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्रम, मोमेंटो व प्रसाद देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अभिनेत्री के समर्थक काफी संख्या में उपस्थित रहे।