बीएचयू की महिला प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, कहा-आमरण अनशन करेंगे
Updated: May 26, 2023, 20:38 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग की हेड के खिलाफ 4 दिनों से विभाग के सामने सड़क पर छात्रों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा।
छात्रों यहां धरना प्रदर्शन अपने ही विभाग की महिला प्रोफेसर शोभना नर्लिकर के विरोध में बैठे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि महिला प्रोफेसर दुर्व्यवहार करती हैं और अपशब्द बोले जाते हैं। विरोध करने पर एससी/एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी दी जाती है। छात्र उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है प्रोफेसर के व्यवहार के कारण पठन-पाठन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। छात्रों ने कहाकि हमलोग कुलपति से लगायत सभी उच्चाधिकारियों तक शिकायत कर चुके हैं। अबतक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। अगर 24 घंटे में कोई कार्रवाई नही होती तो हम आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।