मुकदमा हटाने की मांग को लेकर विद्यापीठ के छात्रों ने किया चक्का जाम, ‘फर्जी मुकदमा वापस करो’ के लगाए नारे

 

 

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ में पिछले दिनों छात्रों और फूल व्यापारियों में हुई मारपीट के बाद छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने परिसर में जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने सिगरा-कैंट मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। छात्रों ने उन पर दर्ज मुकदमों को हटाने की मांग की। प्रदर्शनरत छात्रों ने ‘फर्जी मुकदमा वापस करो’ जैसे नारे लगाए। 

चक्का जाम की सूचना पर मौके पर डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंशवाल सिगरा थाने की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनरत छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। छात्रों का कहना है कि हम लोग पिछले 25 दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। छात्र 25 दिन से पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। हमारे नाम से फर्जी मुकदमा किया गया है, जिसे हटाने को लेकर हम लोग अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

 

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी फूल-माला व्यापारी घुस आते हैं, गार्ड को मारते पीटते हैं, हमलोग उनसे अपनी आत्मरक्षा करते हैं, बावजूद इसके हमारे ऊपर ही फर्जी मुकदमा लाद दिया जाता है। छात्रों ने कहा कि जब तक निर्दोष छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी आकर अराजकता फैलाते हैं, उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। वह गेट जो अंग्रेज भी नहीं तोड़ पाए, बाहरी लोगों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया है। 

डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि बीते दिनों कैंपस के बाहर गार्ड द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर छात्रों और फूल व्यापारियों में मारपीट हुई थी। इस मामले में छात्रों ने बताया कि बवाल गार्ड को बचाने के लिए हुआ था। आज के प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मांग की गयी है कि उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए। जिसमें हमारे द्वारा आश्वासन दिया गया है कि किसी भी छात्र के नाम का गलत इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। उस दिन जो लोग यूनिवर्सिटी में मौजूद नहीं थे, उनके नाम मुकदमे से हटाये जाएंगे। 

देखें वीडियो -

<a href=https://youtube.com/embed/0DWK6uLUV9w?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0DWK6uLUV9w/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">