बीएचयू दृश्य कला संकाय के छात्रों ने सैंड आर्ट के जरिये आईआईटी छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना पर उठाए सवाल, सिस्टम को घेरा  

बीएचयू दृश्य कला संकाय के छात्रों ने अस्सी घाट के पार रेत पर सैंड आर्ट के माध्यम से आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए। अपनी कला के जरिये प्रशासन से सवाल किया कि घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में दो माह कैसे लग गए। 
 

वाराणसी। बीएचयू दृश्य कला संकाय के छात्रों ने अस्सी घाट के पार रेत पर सैंड आर्ट के माध्यम से आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए। अपनी कला के जरिये प्रशासन से सवाल किया कि घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में दो माह कैसे लग गए। 

छात्रों ने सैंड आर्ट के माध्यम से प्रश्न किया कि 60 दिन क्यों, जब आरोपितों की पहचान घटना के 7 दिन बाद ही हो गई थी तो गिरफ्तारी में 60 दिन का समय क्यों लगा। आरोपितों को बचाने की पूरी कोशिश की गई और दो महीने तक उन्हें संरक्षण दिया गया। इससे पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। 

इस दौरान एनएसयूआई बीएचयू के उपाध्यक्ष और दृश्य कला संकाय के छात्र शंभू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आखिर किसके दबाव में आरोपितों को पकड़ने से परहेज कर रही थी। प्रदेश सरकार अन्य घटनाओं में जिस प्रकार एनकाउंटर व बुलडोजर चलवाती है, वह इस मामले में नहीं दिख रहा। पुलिस इस मामले में कुछ भी ब्रीफ करने से भी बच रही है। इस दौरान राजीव नयन, सुमन आनंद,अक्षय, दीपक, रेहान, प्रियदर्शन, राहुल पाटेले,अनुराग, पप्पू समेत अन्य़ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।