‘छात्र तो कॉलेज आ जाते हैं, प्रोफेसर नहीं आते’ डीन कार्यालय के बाहर BHU सोशल साइंस डिपार्टमेंट के छात्र बैठे धरने पर

 
वाराणसी। एक ओर जहां BHU के वाणिज्य संकाय [Commerce Faculty] के छात्रों ने मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। वहीं सोशल साइंस डिपार्टमेंट [Social Science Department] के छात्रों ने भी डीन कार्यालय के बाहर दुर्व्यवस्थाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।  

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन [BHU Management] ने आकस्मिक B.A., Bsc. अंतिम वर्ष 6सेमेस्टर भूगोल विषय की परीक्षा कम उपस्थिति बताकर निरस्त कर दी। छात्रों का आरोप है कि हम लगातार आते हैं लेकिन प्रोफेसर क्लास में नहीं आते। परीक्षा की तिथियां आने पर प्रोफेसर अंतिम बीस दिन क्लास लेने के लिए बुलाते हैं, और कोई न कोई बहाना बनाकर लगातार नहीं आते। उसमें अगर कोई छात्र अचानक उनके बुलाने पर अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी अटेंडेंस काट दी जाती है। 

छात्रों की मांग है कि क्लास रूम के बाहर प्रोफेसर की उपस्थिति चेक करने के किये बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई जाएं जिससे उनकी भी उपस्थिति चेक हों। अगर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड होता है तो हम वृहद आंदोलन करेंगे।