काशी विद्यापीठ में छात्रों में मारपीट, लहराई पिस्टल, मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एलएलएम के छात्र पर पिस्टल तानने और लहराने का मामला संज्ञान में आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी रही।
एलएलएम के पूर्व छात्र पांडेयपुर निवासी गौरव पटेल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रिजल्ट लेने काशी विद्यापीठ आए थे। विश्वविद्यालय परिसर स्थित वाहन स्टैंड के पास अपने दोस्तों संग बात कर रहे थे। उसी दौरान केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित मिश्रा पहुंचे। मोनू सिंह के हाथ में पिस्टल थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोनू ने मारने की नीयत से पिस्टल उनके ऊपर तान दी और फायर करने की कोशिश की। उस समय संयोगवश पिस्टल नहीं चली और उनकी जान बच गई।
इसके बाद मोनू अपने साथियों के साथ भाग गया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। घटना की सूचना के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी रही।