छात्र की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव एंबुलेंस में रखकर की चक्काजाम की कोशिश, समझाने में जुटी रही पुलिस
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर में इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया। शव एंबुलेंस में रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने घटना में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर रवि सिंह और छात्र के दोस्त को गिरफ्तार किया है।
पेशे से अधिवक्ता कैलाशचंद्र वर्मा के पुत्र और ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत को गोली कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में खासा आक्रोश है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बुधवार को परिजनों ने नटिनियादाई मंदिर के पास छात्र के शव को एंबुलेंस में रखकर चक्काजाम जाम करने की कोशिश की।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। इस संबंध में डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। परिजनों की जो भी मांगें हैं, उनको सुनने और समझने का प्रयास किया जा रहा है।