काशी विद्यापीठ गेट के समीप पथराव, फूल विक्रेताओं से विवाद के बाद उग्र हुए छात्र, कई घायल, वाहन तोड़े

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट पर शनिवार को जमकर ईंट-पत्थर चले। पथराव और मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। फूल विक्रेताओं से विवाद के बाद छात्र उग्र हो गए और जमकर बवाल हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों व फूल विक्रेताओं को खदेड़ा। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। 
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट पर रविवार को जमकर ईंट-पत्थर चले। पथराव और मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। फूल विक्रेताओं से विवाद के बाद छात्र उग्र हो गए और जमकर बवाल हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों व फूल विक्रेताओं को खदेड़ा। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। विश्वविद्यालय के गेट को बंद कर दिया गया है। 

रविवार की सुबह छात्रों का फूल विक्रेताओं से विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थोड़ी देर बाद विद्यापीठ परिसर के अंदर से दर्जनों की संख्या में छात्र लाठी-डंडे लेकर बाहर निकले और जमकर बवाल हुआ। छात्रों और फूल विक्रेताओं के बीच पथराव और मारपीट हुई। इसके चलते फूल मंडी में अफरातफरी मच गई। पथराव और मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

लोगों ने सिगरा पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठी भांजकर छात्रों और फूल विक्रेताओं को खदेड़ा। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

 

<a href=https://youtube.com/embed/jg28Yh_fCsM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jg28Yh_fCsM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">