आईआईटी बीएचयू के टेक्नेक्स में स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली का शो कैंसिल, छात्रों ने जमकर काटा बवाल
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में चल रहे वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट महोत्सव 'टेक्नेक्स-25' में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा मच गया। शनिवार रात स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली का शो जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटने के कारण कैंसिल कर दिया गया। आयोजकों ने पहले कई बार शो के समय में बदलाव किया, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी, तो अंततः इसे रद्द करने का फैसला लिया गया।
कार्यक्रम रद्द होने के बाद मधुर वर्ली ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने न सिर्फ टेक्नेक्स के आयोजकों पर सवाल उठाए, बल्कि वाराणसी पुलिस की भूमिका पर भी कटाक्ष किया। मधुर वर्ली ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आयोजक जब स्टैंडअप कॉमेडी शो को सही ढंग से आयोजित नहीं कर पाए, तो रविवार को होने वाले मशहूर रैपर रफ्तार के शो को कैसे संभालेंगे, यह बड़ा सवाल है।
शो रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
मधुर वर्ली ने आईआईटी बीएचयू में हुई अव्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई मीम्स शेयर किए और लिखा कि 'काशी आकर दुखी होकर लौटना पड़ा'। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने अपने स्टेटस में 'फीलिंग सेफ' लिखकर तंज कसा। उन्होंने आयोजकों की आलोचना करते हुए लिखा कि शो का समय बार-बार आगे बढ़ाने के बाद अचानक पुलिस लगाकर इसे कैंसिल कर दिया गया।
कॉमेडियन ने यह भी कहा कि उन्होंने दर्शकों को हंसाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन अव्यवस्था के चलते उन्हें शो किए बिना ही वापस लौटना पड़ा। उन्होंने इस घटना को लेकर आयोजकों की क्षमता पर भी सवाल खड़े किए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराने की सलाह दी।
पिछले आयोजन में भी हुई थी अव्यवस्था
आईआईटी बीएचयू के कार्यक्रमों में अव्यवस्थाएं पहले भी देखने को मिली हैं। पिछले साल 'काशी यात्रा-2023' के दौरान भी इसी तरह का हंगामा हुआ था, जब मशहूर रैपर रफ्तार का कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा था। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि महिलाओं के लिए बनाए गए बैरिकेड्स तक टूट गए। स्थिति बिगड़ने के कारण कार्यक्रम को पुलिस हस्तक्षेप के बाद बंद करना पड़ा था।
अब सवाल उठ रहा है कि जब पिछली बार रफ्तार के शो में अव्यवस्था फैली थी, तो इस बार टेक्नेक्स में उन्हें फिर से बुलाने का फैसला कितना सही है। क्या आयोजकों ने भीड़ नियंत्रण को लेकर कोई ठोस योजना बनाई है, या फिर वही पुरानी लापरवाही दोहराई जाएगी?
आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने जताया विरोध
इस पूरे घटनाक्रम के बीच आईआईटी बीएचयू के छात्रों में भी नाराजगी देखने को मिली। संस्थान के लिम्डी चौराहे पर छात्रों ने धरना देना शुरू कर दिया और आयोजकों पर भेदभाव का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बाहरी संस्थानों से आए छात्रों को स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि आईआईटी बीएचयू के अपने छात्रों को ही रोका जा रहा है।
छात्रों ने विरोध में नारेबाजी करते हुए आयोजकों से स्पष्टीकरण की मांग की। प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। धरने पर बैठे छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
आयोजन की भव्यता, लेकिन प्रबंधन पर सवाल
बता दें कि आईआईटी बीएचयू का टेक्नेक्स इवेंट हर साल भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है। यह एक प्रमुख टेक्नो-मैनेजमेंट महोत्सव है, जिसमें तकनीक, कला और नवाचार का मिश्रण देखने को मिलता है। इस इवेंट में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं, जैसे कि टॉक शो, पैनल डिस्कशन, कॉरपोरेट कॉन्क्लेव और सांस्कृतिक संध्या।
हालांकि, इस बार आयोजकों के प्रबंधन पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। छात्रों और अतिथियों के लिए सुचारु व्यवस्था न होने के कारण शो रद्द होने जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं।