स्कूल से घर लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
यह दुर्घटना वाराणसी से जौनपुर हाईवे के संपर्क मार्ग पर हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसके शव से लिपटकर रोने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कर जाम हटवाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने पंचनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मंदिरा, बड़ागांव थाना क्षेत्र के बेरवां गांव की निवासी थी और कम्पोजिट विद्यालय भटौली में कक्षा 7 की छात्रा थी। मंगलवार को मध्यावकाश के दौरान वह साइकिल से घर दवा लेने आई थी और वापस स्कूल जा रही थी। इस दौरान, दुनियापुर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को देख उसने साइकिल किनारे कर ली, लेकिन सड़क किनारे हर घर नल योजना के तहत खुदी हुई नाली में उसकी साइकिल फंस गई और वह सड़क पर गिर गई। उसी समय ट्रक गुजरा और मंदिरा को कुचलता हुआ भाग निकला।
मंदिरा अपने परिवार में सबसे छोटी थी, उसके एक भाई-बहन भी हैं, जिनमें एक भाई कक्षा 8 का छात्र है। उनके पिता चंद्रमा राव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। पुलिस को गुस्साए ग्रामीणों का काफी विरोध झेलना पड़ा, लेकिन समझाने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।