अखरी हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ली बिहार के बाइक सवार की जान
रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी स्थित हाईवे ओवरब्रिज पर शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे डाफी से मोहनसराय जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Apr 29, 2023, 22:06 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी स्थित हाईवे ओवरब्रिज पर शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे डाफी से मोहनसराय जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृत बाइक सवार का नाम घूरहू (26) हैं वह बिहार के भभुआ रोहतास के अखलासपुर गांव का निवासी थी। वह बाइक से भभुआ जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो आधार कार्ड मिला।
इसके जरिए उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने उसके परिवारवालों को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।