तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर : पड़ाव चौराहे पर कई लोगों को रौंदा, इलाके में मची चीख-पुकार
वाराणसी। गुरुवार देर शाम वाराणसी–चंदौली सीमा पर पड़ाव चौराहे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर बरपा दिया। अबतक मिली जानकारी के अनुसार बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पर चल रहे चार राहगीरों को कुचल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
वाराणसी-चंदौली सीमा पर हुआ हादसा
हादसा पड़ाव चौराहा पर हुआ, जो मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत आने वाली जलीलपुर चौकी क्षेत्र में पड़ता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो तेज गति में थी और अचानक राहगीरों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ने लगी। हादसे में कई दोपहिया और अन्य वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।
पश्चिम बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो पश्चिम बंगाल नंबर की बताई जा रही है। टक्कर के बाद आसपास मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कॉर्पियो सवार युवक को पकड़कर जमकर पीट दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही अरुण कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाल संतोष कुमार सिंह और जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर यातायात बहाल कराया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद पड़ाव चौराहे पर काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन किसका है और चालक किस हालात में गाड़ी चला रहा था।