नमो घाट पर स्पीड बोट पलटी, बड़ा हादसा टला, लाइफ जैकेट ने बचाई पर्यटकों की जान
घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब एक बाहरी पर्यटक स्पीड बोट पर सवारी कर रहा था। बोट जैसे ही मालवीय पुल के समीप पहुंची, उसने अपना संतुलन खो दिया और पलट गई। बोट पर बैठे पर्यटक ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए मदद मांगी। सौभाग्य से लाइफ जैकेट की वजह से वह पानी में सुरक्षित रहा। बोट चालक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पर्यटक को सुरक्षित गंगा किनारे पहुंचा दिया।
वीडियो बना रहे थे लोग
इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय नाविकों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पीड बोट संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है।
बोट कंपनी का पक्ष
स्पीड बोट कंपनी के चालक ने बताया कि वे ट्रायल कर रहे थे। उनका कहना है कि यह स्पीड स्कूटर बोट थी, और वे यह परीक्षण कर रहे थे कि यदि कोई पर्यटक गिर जाए तो उसे कैसे बचाया जाए।
क्या बोली जल पुलिस
जल पुलिस प्रभारी एस.आर. गौतम ने कहा कि मामले की जांच की गई है। जांच में पाया गया कि बोट ट्रायल के दौरान पलटी थी और उस पर कोई यात्री सवार नहीं था। हालांकि, बोट संचालकों को सुरक्षित संचालन के लिए चेतावनी दी गई है।
स्थानीय नाविकों की मांग
स्थानीय नाविकों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि स्पीड बोट संचालकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।