होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए चल रहीं स्पेशल ट्रेनें, जानिये ट्रेनों में बर्थ की उपलब्धता 

होली पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता है। वाराणसी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसके बाबत जानकारी दी। 
 
train

वाराणसी। होली पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता है। वाराणसी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसके बाबत जानकारी दी। 

इन ट्रेनों में उपलब्ध है बर्थ 


गोरखपुर से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 95 बर्थ उपलब्ध है।

छपरा से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107 एवं शयनयान श्रेणी में 329 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 47 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 446 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 516 बर्थ उपलब्ध है।

मऊ से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 82 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 219 बर्थ उपलब्ध है।

मऊ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 332, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 115 एवं शयनयान श्रेणी में 70 बर्थ उपलब्ध है।
 

छपरा से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 479 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 529 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 675 एवं शयनयान श्रेणी में 143 बर्थ उपलब्ध है।

लालकुआं से 22 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 184 बर्थ उपलब्ध है।

लालकुआं से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 543 बर्थ उपलब्ध है।

टनकपुर से 19 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 14 बर्थ उपलब्ध है।

टनकपुर से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 बर्थ उपलब्ध है।

टनकपुर से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 129 बर्थ उपलब्ध है।

टनकपुर से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 110 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 22 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 145 एवं शयनयान श्रेणी में 245 बर्थ उपलब्ध है।

लालकुआं से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 148 एवं शयनयान श्रेणी में 327 बर्थ उपलब्ध है।

लालकुआं से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 37, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 164 एवं शयनयान श्रेणी में 493 बर्थ उपलब्ध है।

छपरा से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 368 बर्थ उपलब्ध है।

छपरा से 31 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 545 बर्थ उपलब्ध है।

लालकुआं से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 47 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 175 बर्थ उपलब्ध है।

लालकुआं से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 55, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 248 एवं शयनयान श्रेणी में 262 बर्थ उपलब्ध है।

कासगंज से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 60, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 252 एवं शयनयान श्रेणी में 243 बर्थ उपलब्ध है।

कासगंज से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 254 एवं शयनयान श्रेणी में 246 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 52 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 503 एवं शयनयान श्रेणी में 87 बर्थ उपलब्ध है।