रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विशेष सफाई

 

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वाराणसी में रविवार को विशेष सफाई अभियान की शुरूआत की गई। इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी विशेष सफाई की गई। इस दौरन अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर में सफाई की। 

पूर्व धर्माथ कार्य मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने मंदिर परिसर में सफाई की। मंदिर परिसर में पोछा लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा मंदिर चौर काशी विश्वनाथ धाम प्रवेश द्वार से लेकर बांसफाटक कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। 

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मंदिर के ट्रस्टी बृजभूषण ओझा, पंडित वेंकट रमन घनपाठी सहित सफाई कर्मी और कर्मचारियों ने सहभागिता की।

देखें तस्वीरें -