काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, गर्मी से बचाव के लिए मैट और ठंडे पानी की हुई व्यवस्था

 
काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, गर्मी से बचाव के लिए मैट और ठंडे पानी की हुई व्यवस्था

वाराणसी। चैत्र माह की शुरुआत के साथ ही गर्मी का असर बढ़ने लगा है, जिससे श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं के पांव को गर्म फर्श से बचाने के लिए मैट बिछाए जा रहे हैं और मंदिर परिसर में ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, गर्मी से बचाव के लिए मैट और ठंडे पानी की हुई व्यवस्था

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की है, जिससे वे तपती धूप में राहत पा सकें। वहीं, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है।

मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए मंदिर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकें, इसलिए गर्मी से राहत देने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।"

चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है, जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन पहले से ही सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटा है।