वाराणसी में बुलडोजर कार्रवाई पर बरसीं सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, बोलीं यह विकास नहीं, काशी की संस्कृति पर हमला
वाराणसी। समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने काशी में चल रही बुलडोजर कार्रवाई और केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। जूही सिंह ने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक शहर में विकास के नाम पर धरोहरों को तोड़ा जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
जूही सिंह ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े मंदिरों और दालमंडी जैसे ऐतिहासिक बाजार को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह कैसा विकास है, जिसमें आस्था, संस्कृति और लोगों की रोज़ी-रोटी को ही खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी केवल एक शहर नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे समाजवादी पार्टी हर हाल में बचाने का काम करेगी।
उन्होंने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि इसके माध्यम से भारतीय नागरिकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जूही सिंह ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान द्वारा मुस्लिम होने के कारण काम न मिलने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जूही सिंह ने कहा कि सरकार को ऐसे प्रतिष्ठित और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की बात गंभीरता से सुननी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि देश में ऐसा माहौल क्यों बन रहा है, जिसमें लोग डर महसूस कर रहे हैं और खुलकर अपनी बात कहने से हिचक रहे हैं।
पश्चिम बंगाल और झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर भी जूही सिंह ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज ED की स्थिति चुनाव आयोग जैसी हो गई है और सभी संवैधानिक संस्थाएं भारतीय जनता पार्टी के हित में काम कर रही हैं।