‘कुछ नौकरशाह मोदी के गुलाम बन चुके हैं’ काशी विश्वनाथ मंदिर में राहुल की तस्वीर न देने पर कांग्रेस का आक्रोश, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर दागे सवाल
सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जारी कर कहा कि भगवान शिव राहुल गांधी जी के आराध्य हैं। आज उन्होंने सुबह काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। प्रशासन ने ऐन वक़्त पर हमारे कैमरे की अनुमति निरस्त कर दी और कहा कि मंदिर का PRO फोटो खींच कर साझा कर देंगे।
इसके बाद 4 घंटे तक कोई फोटो नहीं दी, और जो फोटो दी वह 2 साल के बच्चे की खींची हुई तस्वीरों से भी बेकार हैं। दर्शन करते हुए एक भी फोटो नहीं दी। जबकि भाजपाइयों की ऐसी तमाम तस्वीरें हैं, जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर में बैठकर पूजा करते हुए है।
सुप्रिया ने आगे कहा कि कुछ नौकरशाह मोदी के ग़ुलाम बन चुके हैं और साहेब को खुश करने के चक्कर में टुच्चई पर आमादा हैं। दिल्ली में बैठे हुए कैमराजीवी प्रधानमंत्री, जिनके इशारों पर यह ओछी हरकतें होती हैं। वो समझ लें कि इनसे राहुल जी के न्याय का महासंग्राम और मज़बूत होगा। बाबा विश्वनाथ की कृपा से वो (राहुल गांधी) लड़ेंगे और जीतेंगे ।