वाराणसी में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत एक गांव में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर एडीसीपी सरवनन टी, ममता रानी पहुंचे। पुलिस अधिकारी बालिका के परिजनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही जांच में जुटे रहे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पीड़िता के पिता ने रोहनिया पुलिस को बताया कि पड़ोस में एक बारात आई थी, जिसमें एक युवक घर के सामने खेल रही 6 वर्ष की बच्ची को बहला फुसलाकर बाइक से लेकर कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास ले गया। जहां उसके साथ गंदी हरकत के बाद उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया। मासूम को रोता देख स्वजनों को जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित बच्ची को चॉकलेट के बहाने बहला फुसला कर अपने साथ बाइक पर ले गया और आधे घंटे बाद उक्त स्थान पर छोड़ दिया। बच्ची के रोने पर घरवालों ने जब पूछा तो उसने आपबीती बताई। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।